रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने BSF ने किया वॉकथॉन का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए BSF द्वारा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। BSF आईजी बी.के. मेहता ने बताया, “आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत BSF ने रायपुर में करीब 2.5 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया है। इस में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया है।” भारत देश के स्वतंत्रता की 75 साल पूरे होने का जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत देश में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया है।

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया था। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Independence Day 2022 को आजादी के 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने एवं अपनी सोशल मीडिया में डिस्प्ले फोटो लगाने की आग्रह किया है। जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।

Exit mobile version