पूरन मेश्राम/मैनपुर। प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत शासन की तमाम योजनाओं का लाभ आदिम जनजाति समुदाय को मिले प्रशासन के लोग उनके गाँवो तक दस्तक देने के बावजूद अभी तक समुदाय बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हो ऐसी विडंबना आखिर कैसे,,,,
शासन की योजनाओं की वास्तविक सफलता तभी मानी जाती है जब उनकी पहुंँच और क्रियान्वयन समाज के सबसे निचले तबके तक सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन भारत सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है जिसके तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पीवीटीजी की सामाजिक आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाना है।
उसके बावजूद भी गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर
राजापड़ाव क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत गौरगांँव (धवईभर्री)में एक परिवार निवासरत आदिम जनजाति जिनका 2023 -24 में पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हुआ है लेकिन अभी भी अंधेरों में ही रहना पड़ता है।विद्युत विहीन गौरगांँव में वैकल्पिक सौर ऊर्जा के माध्यम से उजियारा तो होता है लेकिन उस परिवार के घर दूर होने के कारण सौर ऊर्जा कनेक्शन नहीं पहुंँच पाई है।
सौर ऊर्जा होम लाइट नहीं लग पाने के कारण अभी भी अंधेरों में ही गुजर बसर करना पड़ता है। उनके घर के आसपास हैंडपंप नहीं होने के कारण अपने द्वारा नाला मे गढ्ढा खोदकर बनाए गए झरिया के पानी पीते है। जिनका जिक्र गांव के ही जागरूक युवा कमलेश कुमार नेताम ने फोटो भेज कर किया है।आदिम जनजाति कमार परिवार के मुखिया बसंतीन बाई पति स्वर्गीय छत्तर सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष, देवर लोकनाथ और उसके पत्नी मंगली बाई संयुक्त रूप से आवास मकान में रहकर पारंपरिक तरीके से बाँस बर्तन द्वारा टोकरी एवं अन्य सामग्री बनाकर गांव में बेचकर गुजर बसर करते हैं। वैसे भी बाँस की उपलब्धता गांव में कम होने लगी है।आर्थिक तंगी के कारण बड़ी मुश्किलों से आजीविका चलाने के लिए मजबूर परिवार के पास 2 साल पहले एकल राशन कार्ड तो था लेकिन गुम हो जाने के कारण बाजारों से ही खाद्यान्न सामाग्री लेकर गुजारा करने के लिए विवश हैं। शासकीय योजनाओं से कोसों दूर रहने वाले ऐसे परिवारों के स्थिति सुधारने के लिए शासन प्रशासन कृत संकल्पित होने के बावजूद भी अभी तक नया राशन कार्ड नहीं बन पाना समझ से परे लगता है। तो वही परिवार के मुखिया बसंतीन बाई ने ग्राम पंचायत से पेंशन मिलने का जिक्र किया। इस संबंध में हमारे छत्तीसगढ़ क्राइम अखबार के संवाददाता पूरन मेश्राम ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा इस संबंध में बात करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं होने के कारण बात नहीं हो पाई। फिर कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी को को इस संबंध में बात करने पर कहा कि पीएम जन मन योजना के अंतर्गत इन परिवारों को आवास, शुद्ध पेयजल, राशन कार्ड,पेंशन की सुविधा मिले इस दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए सुविधा दिलाने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे।