बाइक सवार दंपति को बस ने मारी टक्कर , महिला की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। प्रदेश में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के मामलो में बढ़त होती जा रही है, वहीं आज सुबह बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक चालक बाल-बाल बच गया। आप को बता दें की पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार बाइक चालक पामगढ़ के ग्राम झूलन का निवासी है।

जो अपनी पत्नी को बाइक से लेकर पामगढ़ जा रहा था, तभी बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगती ही बाइक सवार महिला उछलकर बस के पहिए के नीचे आ गई, जिससे कुचल जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरु कर दिया है।

Exit mobile version