बस-हाइवा की टक्कर में महिला डॉक्टर समेत 3 की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimesअभनपुर में केंद्री गांव के पास रायपुर-जगदलपुर रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला डॉक्टर की भी मौत हो गई है।

 6 लोग गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर से रायपुर आ रही बस और एक तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर हो गई। इसकी वजह ओवरटेकिंग बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कोंडागांव स्थित सरगीपाल के अजहर अली (30), जगदलपुर के बलराम पटेल (46) और महासमुंद के गुरुडीह में रहने वाली डॉ.बरखा ठाकुर (31) की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

हादसे की जांच जारीइनमें धनीराम सेठिया (30), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), तीजन यादव (23), भूषण निषाद (21), सुमन देवी (60) और संध्या कुमार (30) शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। तीन अभनपुर के एक निजी अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हें। हादसे की जांच जारी है।