
रायपुर। छठ व्रतियों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुवे रायपुर शहर के महादेव घाट एवं तालाबों के किनारे आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया । छठ श्रद्धालु महादेव घाट पहुंचे और खारुन नदी में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रती कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा अर्चना किया। साथ ही छठ व्रतियों ने छत्तीसगढ़, भारत एवं पूरे विश्व को कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना किया।
कोरोना महामारी को देखते हुए समिति के अपील पर इस बार छठ व्रती बड़ी संख्या में रायपुर शहर में अपने घर के आस-पास बने जलकुण्डों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए महादेव घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। रायपुर नगर निगम के मेयर ऐजाज ढेबर ने खारुन नदी के महादेव घाट पर छठ पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, रायपुर नगर निगम के जोन-9 अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, रविंद्र सिंह, विपिन सिंह, सुनील सिंह, परमानन्द सिंह, रविंद्र शर्मा, संजय तिवारी, अजय शर्मा, जयंत सिंह, रामकुमार सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, पंकज अग्रवाल, पंकज चौधरी, अजित उपाध्याय, वेदनारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, अमलेश कुमार, गोरखजी, रविकांत, रंजीत मिश्र, सरोज सिंह एवं अन्य सदस्य महादेव घाट पर उपस्थित थे। राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया किये छठ व्रती शनिवार सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। उषा अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती पूजा अर्चना के बाद शनिवार को 36 घंटे का निर्जला व्रत उपवास को तोड़ेंगे।