कॉलर ने गांव के दीवाल में आई लव यू लिखवाने की महिला को दी धमकी, केस दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अज्ञात कॉलर द्वारा महिला को धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत राखी पुलिस से की गई है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल नं0 8770211728 के धारक ने फोन कर महिला को आईलवयू कहने लगा. जिस पर महिला ने थाना मे रिपोर्ट लिखवाने की बात कही.

वही आरोपी ने अपना नाम होरी लाल साहू ग्राम खण्डवा का बताया। जिससे परेशान महिला ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया। तो आरोपी ने अश्लील मैसेज लिखकर परेशान कर शुरू कर दिया। और गांव के दीवाल मे आईलवयू लिखवा देने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है, और जॉँच शुरू कर दी है.

Exit mobile version