कोहरा की वजह से पेड़ से जा टकराई कार, 1 युवक की मौत 2 लोग गंभीर

Chhattisgarh Crimes

मनेन्द्रगढ़। बुधवार सुबह पारिवारिक कार्य से जनकपुर से शहडोल जा रहा कार में सवार एक परिवार अत्यधिक कोहरा होने की वजह से रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में जहां 1 युवक की मौत हो गई वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार जनकपुर निवासी 40 वर्षीय संजय गुप्ता अपने चाचा 48 वर्षीय रमाकांत गुप्ता व 17 वर्षीया चचेरी बहन रंगोली को हुंडई कार में लेकर बुधवार की सुबह जनकपुर से शहडोल पारिवारिक कार्य में शामिल होने के लिए निकला था। कार संजय गुप्ता चला रहा था। रास्ते में ग्राम गाजर के पास सुबह करीब 9 बजे अत्यधिक कोहरा होने की वजह से चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार चालक संजय गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार रमाकांत का पैर फ्रेक्चर हो गया, वहीं रंगोली के हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया।

Exit mobile version