यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 593 के खिलाफ़ बने प्रकरण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। यातयात पुलिस गरियाबंद द्वारा-माह जुलाई 2021 मे यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर,संतोष महतो के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी उमेश कुमार राय द्वारा नगर गरियाबंद में सड़क दुर्घटना कों दृष्टिगत रखते हुये विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही किया गया।

जिला गरियाबंद में विभिन्न जगह जो कि पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है तथा दुर-दुर से पर्यटक यहॉ आते जिससे यातायात मे भारी तदात् में मोटर वाहन का आवागमन को देखते हुए यातायात प्रभारी उमेश कुमार राय द्वारा विभिन्न जगहों पर जनजागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालको को समझाईस दिया जा रहा कि तीन सवारी वाहन चालन,बिना हेलमेट वाहन चालन,बिना सीटबेल्ट के वाहन चालन,वाहन चालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग,अमानक साइलेंसर का प्रयोग न करें तथा साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं मे समन शुल्क लिया जाकर व समझाईस दिया जाकर कार्यवाही किया जा रहा है।

जिसके तारतम्य मे माह जुलाई वर्ष 2021 मे कुल 593 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमे मुख्य रूप से शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों के 04 प्ररकण दर्ज कर मा.न्यायालय पेश किया गया है। बिना हेलमेट वाहन चालन के 17 प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे 01 प्रकरण न्यायालय पेश किया गया है,बिना बीमा कराये वाहन चालन के 14 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमे 01 प्रकरण मा.न्यायालय पेश किया गया जिसमे 1,500रू अर्थदण्ड़ दिया गया है,बिना लायसेंस के कुल 27 प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे 16 प्रकरण मा.न्यायालय पेश किया गया जिसमे 7,600रू अर्थदण्ड़ दिया गया। इसी क्रम मे बिना सीटबेल्ट के 108,वायु प्रदुषण मानकों का उल्लंघन के 24,तीव्रगमि वाहन चालन के 17,खतरनांक ढ़ंग से वाहन चालन के 08,वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग के 29,यातायात नियमों का उल्लंघन के 19,मालयान मे सवारी बैठाना के 13 व घातक परिस्थितियों मे वाहन आम रोड़ पर खड़ी करना के 11 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है।

इसी प्रकार लगातार कार्यवाही किया जायेगा। माह जुलाई में सड़क दुर्घटना के 22 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें 07 लोगों की मृत्यु हुआ है व 21 लोग घायल हुये है।अधिकतर कर सड़क दुर्घटना बिना हेलमेट व तीव्रगति से वाहन चालन से हुआ। सड़क दुर्घटना मे कमी लाने व यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर ने आम जनता तथा पर्यटकों से अपील की है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें,अपने साथ-साथ दुसरों का जीवन की भी रक्षा करें।

Exit mobile version