रायपुर के थानों में सीसीटीवी कैमरे लगना शुरू : रायपुर एसएसपी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के 32 थानों में वीडियो के साथ-साथ आडियो वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बजट में मिले पैसों से ये काम किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी को काम दे दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी थानों में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब दो-दो आडियो रिकार्ड करने वाला कैमरा लगाया जा रहा है। इन कैमरों की रिकार्डिंग डेढ़ वर्ष तक सुरक्षित रहेगी। पंडरी और खम्हारडीह थाने से इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस नई व्यवस्था के पीछे अधिकारियों का तर्क है कि थानों में क्या हो रहा है, इसे देखने के साथ आवाज सुनकर पूरी जानकारी ली जा सकेगी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिले में वीडियो के साथ आडियो रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। शुरुआत में दो थानों में इसका प्रयोग किया गया, जो सफल रहा। अब शीघ्र ही शेष थानों में इसे लगा दिया जाएगा।

Exit mobile version