नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मां का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में मेरी सबसे करीबी व्यक्ति झ्र मेरी मां स्वर्ग सिधार गईं. उनके जाने से मेरे जीवन में जो स्थान खाली हुआ है, उसे कोई नहीं भर सकता है.
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि आज (रविवार) सुबह उनकी 89 वर्षीय मां का हृदयाघात से निधन हो गया. एक विशाल व्यक्तित्व, मेरी गाइड और फिलासफर के जाने से मेरे जीवन में खाली हुए स्थान को कोई नहीं भर सकता है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.