सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पैट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

Chhattisgarh Crimesरायपुर | शिक्षा सत्र 2025-26 के अनुसार सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पैट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरूहो चुकी है। यहां संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 8 जून को एंट्रेंस एग्जाम होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सिपेट रायपुर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी), डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) कोर्स संचालित है। पीजीडी-पीपीटी के लिए बीएससी होना जरूरी है। जबकि डीपीएमटी और डीपीटी कोर्स के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ में सिपेट के दो केंद्र हैं। एक रायपुर और दूसरा कोरबा में हैं। गौरतलब है कि सिपेट एक राष्ट्रीय स्वायत्त संस्था है। सिपेट के प्रशिक्षण प्रमुख एन.रविंद्र रेड्डी का कहना है कि इसमें प्रवेश के लिए हर साल अखिल भारतीय स्तर पर सिपेट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, इसके मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://cipet25.onlineregistrationform.org/CIPET/ पर दी गई है।