CG Election 2025 : निकाय चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा की जीत को मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बताया ऐतिहासिक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्‍तीसगढ़ के इतिहास में स्‍वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्‍योंकि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐहितहासिक जीत मिली है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी और पीएम मोदी और उनकी गारंटी पर विश्‍वास किया है। हमारी सरकार ने 13 महीने में जो काम किया है उस पर विश्‍वास किया है। इसके लिए समस्‍त जनता का धन्‍यवाद देते हैं।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के नाते मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि अटल विश्‍वास पत्र में जो भी वादा है उसे पूरा करेंगे। अटल विश्‍वास पत्र बहुत सोच समझ कर बनाए हैं। जनता को ठगने के लिए नहीं बनाए हैं। इसे शत प्रतिशत हमारी सरकार पूरा करेगी।

पिछले नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र की हत्‍या की गई थी। मेयर का चुनाव प्रत्‍यक्ष नहीं कराया गया था। पांच साल में जनता के साथ केवल धोखा देने का काम किया। हम लोगों ने लोकतंत्र को बहाल किया है। इससे जनता का विश्‍वास हमारी प्रति बढ़ा है। रायपुर में पिछली बार जो मेयर बन गए थे, इस बार पार्षद का चुनाव हार गए।

सभी 10 नगर निगम जीत रहे हैं। नगर निगम में कांग्रेस साफ हो गई है। 49 नगर पारिषद में 33 में बीजेपी जीत चुकी है। 114 नगर पंचायतों में से 84 में से बीजेपी जीत चुकी है। अधिकांश में हमारे लोग आगे हैं।

रायपुर में 15 साल का किला ढहाया है। मैंने कहा कि बीजेपी पर जनता का विश्‍वास और पीएम पर विश्‍वास और 13 महीने में हमने जो वादा पूरा किया इन सबसे जनता का विश्‍वास बढ़ा है। जनता को लगा कि डब्‍ल के साथ ट्रि‍पल इंजन की सरकार बनेगी तो और तेजी से विकास होगा।

बीजेपी जो कहती है वह करती है। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। यह आप लोगों ने भी देखा है कि जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। उसी तरह अटल विकास पत्र में जो वादा किया है उसे भी पूरा करेंगे। कांग्रेस के पार कोई बहाना नहीं है अब वो कुछ भी कर ले जनता उन पर विश्‍वास नहीं करेगी।

कुनकुरी की हार पर बोले- वहां परिणाम ठीक नहीं आया है, लेकिन जनता को जनादेश है वह स्‍वीकार है। मैं जनता को विश्‍वास दिलाता हूं कि वहां विकास में कोई कमी नहीं आएगी।