इंडियाज गॉट टैलेंट में CG के मलखंभ खिलाड़ी : इनकी परफॉर्मेंस ने सबको किया हैरान

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। अबूझमाड़ के खिलाड़ी मुंबई में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के खिलाड़ी रियालिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपना हुनर दिखा रहे हैं। 14 मलखंभ खिलाड़ियों ने पहले राउंड में जजों का दिल जीत लिया है। इन खिलाड़ियों ने पहला राउंड जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

मशहूर रैपर बादशाह, एक्ट्रेस किरण खेर और शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट की जज हैं। तीनों ही जज पहले राउंड में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर हैरान रह गए। इस दौरान रैपर बादशाह को खिलाड़ियों ने आदिवासी परंपरा से जुड़ा गौर मुकुट भी पहनाया।

कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि, 2016 में नारायणपुर में कुछ संस्था में जाकर ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। लेकिन कोरोना काल में 2020 के बाद दूसरी संस्थाओं ने उन्हें आने से रोक दिया था। जिसके बाद कोच ने खुद अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी शुरू की। फिलहाल उनके रेसिडेंशियल में 30 खिलाड़ी रहते हैं और वहीं ट्रेनिंग भी लेते हैं।

अबुझमाड़ के हालात सुन भावुक हुए जज

परफॉर्मेंस के बाद खिलाड़ियों ने बताया कि, वे कैसे अपना जीवन बिता रहे हैं, उन्होंने बताया कि, बारिश के समय उन्हें काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है, बरसात से पहले ही वे 3-4 महीने का राशन इकट्ठा कर लेते हैं। यह सुनकर जज भावुक हो गए। वहीं उनके हुनर को सलाम करते हुए अगले राउंड के लिए हां भी कह दिया है।

बादशाह ने कहा-मैंने पिछले सीजन में पहली बार मलखंभ को लाइव देखा था और अब मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। किरण खेर ने भी कहा कि, इस मंच में आने के लिए आप लोगों का धन्यवाद।

उन्होंने कहा है कि मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है। इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के एक गांव को टीवी गिफ्ट करने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि, अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर वहां के लोग देख सकें और प्रेरित हो सकें।

 

Exit mobile version