25000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में सेमीफाइनल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला या यूं कहें कि भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 25000 दर्शकों की है, जिसके उस दिन खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है. अब सवाल ये है कि सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया का मुकाबला किससे होगा?
4 मार्च को किससे सेमीफाइनल खेलेगा भारत?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फॉर्मेट के अनुसार 4 मार्च को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप B के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही टीम से होगा. फिलहाल, ग्रुप B की बात करें तो वहां से सेमीफाइनलिस्ट अभी तय नहीं हैं. पॉइट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर, लेकिन, अभी इन सभी टीमों ने बस 1-1 मैच खेला है. लिहाजा देखना ये है कि कौन सी टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप टू में फिनिश करती है. वहां जो नंबर 2 रहेगी वो 4 मार्च को टीम इंडिया से दुबई में सेमीफाइनल खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड का मुकाबला ग्रुप B के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम से होगा. ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.