4 साल लिव-इन में रहे, अब रेप केस

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक-युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। करीब 4 साल तक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। बाद में शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना महिला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में 29 साल की युवती की जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेओना में रहने वाले दयाराम सिदार (29) से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया और बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद दोनों रायगढ़ में एक किराए से मकान लेकर साथ रहने लगे।

इसी दौरान युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बताया जा रहा है कि, दयाराम शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। 4 साल तक दोनों साथ रहे और विधिवत शादी करने का भरोसा युवती को देते रहा।

बाद में टालमटोल करने लगा

अप्रैल 2025 में जब युवती ने शादी करने की बात कही, तो दयाराम ने घर चलाने के लिए अच्छी नौकरी मिलने के बाद शादी करने की बात कहकर टालमटोल करते रहा, लेकिन तब तक इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लग चुकी थी।

शादी से कर दिया इनकार

इस बीच दयाराम ने उससे शादी से इनकार कर छोड़ दिया। जिसके बाद युवती ने सोमवार को महिला थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।