छात्राओं से बुरे बर्ताव करने वाला हेडमास्टर निलंबित

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। जिले के बनखेता शासकीय प्राथमिक शाला में छात्राओं के साथ बुरे बर्ताव की शिकायत की जांच के बाद हुई पुष्टि पर प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता के खिलाफ निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ आर पी आदित्य ने शशिकांत गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड रायगढ़ के शास. प्राथ.शाला बनखेता के प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता के खिलाफ शाला में अध्ययनरत छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच कराई गई। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई जिसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Exit mobile version