बागबाहरा। छत्तीसगढ प्रदेश के प्रभारी सचिव नियुक्त होने के बाद मंगलवार को प्रदेश की राजधानी रायपुर मै कोरापुट उड़ीसा के सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का के प्रथम आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया । श्री उल्का जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले संगठन के पदाधिकारियों वा कांग्रेसनेताओ नेउनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्री उल्का एक निजी होटल मैं रुके थे, वहीं पर कांग्रेस नेता सतीश जग्गी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में अशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल,पंकज हरपाल, ने उनसे मुलाकात कर बधाई दिया।
भुपेश सरकार के ढाई साल पुरे होने पर कांग्रेस संगठन द्वारा पदाधिकारियों, मोर्चा-संगठन के अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षयो के प्रशिक्षण शिवर सहित आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने श्रीउल्का अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के तहत यहां पहुंचे थे ।