सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है। उरला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यशोदा साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि आरोपित राजेंद्र सिंह राणा ने पर्यावरण एवं नगरी प्रशासन विभाग में राजस्व उपनिरीक्षक पद पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख 40 हजार रुपये ले लिए।

मगर, कई दिनों के बीतने के बाद भी उसने न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए। इस पर पीड़िता ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यशोदा के अलावा आरोपी ने पांच अन्य लोगों के से भी धोखाधड़ी की है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

आरोपित विभाग में ऊंची पहुंच और मंत्रियों का करीबी बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर वह भोले-भाले लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। बताते चलें कि पुलिस लगातार लोगों को सतर्क करती रहती है कि इस तरह के किसी भी प्रलोभन में न फंसें।

वहीं, ऑनलाइन माध्यम से किए जाने वाले साइबर क्राइम के मामलों में भी यही बात लागू होती है। पुलिस ने कहा कि इनाम जीतने, कैश बैक हासिल करने, केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठग लोगों को निशाना बनाते हैं।

Exit mobile version