रायपुर : राजधानी रायपुर के महाविद्यालय छात्र संगठनों का अखाड़ा बन गए हैं। रायपुर के में साइंस महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। यह घटना उस समय हुई जब एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज में सदस्यता अभियान चला रहे थे। कुछ दिनों पहले भी छत्तीसगढ़ कॉलेज में पोस्टर फाड़ने को लेकर दोनों संगठनों के बीच विवाद हो चुका है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब एबीवीपी के कार्यकर्ता कक्षाओं में जाकर छात्रों से सदस्यता फॉर्म भरवा रहे थे और पांच रुपये का सदस्यता शुल्क वसूल रहे थे। इस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और एबीवीपी के सदस्यता फॉर्म फाड़ दिए। इसके बाद दोनों संगठनों के बीच बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
करीब दो घंटे में हालात हुए काबू
विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। स्थिति को काबू में करने में पुलिस को करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान कॉलेज में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रही। दोनों संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते रहे और पुलिस की उपस्थिति में भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे से मारपीट करने लगे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन सरकार के दबाव में आकर एबीवीपी को समर्थन दे रहा है और उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहा है। दोनों संगठनों ने सरस्वती नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रात में, पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि एनएसयूआई की शिकायत पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस विवाद ने महाविद्यालय परिसर की शांति को भंग कर दिया है, और छात्रों के बीच तनाव बढ़ गया है।