
दरअसल, बुधवार की रात एक युवक मोपका पुलिस चौकी गया। उस समय चौकी में कोई और नहीं था। युवक जब चौकी के अंदर एक कमरे में गया, तो देखा कि वहां सामान रखे हुए थे। वहीं, कमरे में दो आरक्षक बैठकर शराब पी रहे थे। उनकी यह हरकत देखकर युवक वीडियो बनाने लगा वीडियो बनाने देखकर भड़क गया आरक्षक
इस दौरान मोबाइल कैमरा देखते ही आरक्षक संतोष राठौर भड़क गया। आरक्षक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। आरक्षक ने युवक से बहस भी की। सोशल मीडियो में वायरल कर दिया वीडियो
वहीं, चौकी खाली छोड़कर कमरे में दो आरक्षकों के शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरक्षक संतोष राठौर और आरक्षक धनेश साहू शराब पीते नजर आ रहे हैं। इसमें एक आरक्षक वीडियो बनाने वाले युवक को गाली देते हुए धमकी देते भी नजर आ रहा है।
इधर, वायरल वीडियो पर पुलिस अफसरों ने वीडियो की जांच के बाद आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
एसएसपी ने टीआई से मांगी रिपोर्ट
सरकंडा थाना के टीआई प्रदीप आर्या ने कहा कि एसएसपी रजनेश सिंह ने वायरल वीडियो पर रिपोर्ट मांगी है, जिस पर मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि टीआई की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।