छत्तीसगढ़ विदेशों से भी मंगा सकती है वैक्सीन : टीएस सिंहदेव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचने प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. लेकिन सीमित संख्या में टीका उपलब्ध होने के कारण आबादी के मुताबिक टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. वैक्सीन की मात्रा बढ़ाने के बाद ही प्रदेश में जल्द टीकाकरण किया जा सकता है. इस कमी को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ विदेशों से भी वैक्सीन मंगा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी दी है.

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि विदेशों से वैक्सीन मंगाने पर चर्चा हो रही है. कुछ राज्यों ने ग्लोबल टेंडर भी फ्लोट किए हैं. ग्लोबल टेंडर के क्या नतीजे आते हैं, इसमें कौन भाग लेते हैं, अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन अलग-अलग रेट कितने में बिकती हैं. इस पर समीक्षा की जाएगी. जैसे ही अन्य राज्यों के ग्लोबल टेंडर खुलते हैं उनकी स्थिति देखी जाएगी.

अमेरिका, यूरोप में वैक्सीन का निर्माण हो रहा है और वहां सरप्लस है तो वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि वे भी अपने नागरिकों को पहले वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे फिर हमें वैक्सीन प्रदान करेंगे.

Exit mobile version