अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लहपटरा के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। ट्रक की टक्कर के बाद उसका हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा। सिर पर आई गंभीर चोट के कारण आरक्षक ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर पुलिस में पदस्थ आरक्षक मसत्य राम पैकरा (42) अपने गृहग्राम शरमा आया था। बुधवार 17 सितंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे वो अपनी होंडा शाइन बाइक से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था।
इसी दौरान लहपटरा में कमल फ्यूल्स के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP 44 BT 0920 ने आरक्षक की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से आरक्षक बाइक समेत सड़क पर जा गिरा।
हेलमेट छिटका, सिर में आई गंभीर चोट के कारण मौत
आरक्षक मसत्य राम पैकरा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन ट्रक की टक्कर के बाद उसका हेलमेट छिटककर गिर गया और आरक्षक के सिर पर गंभीर चोटें आई। उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आरक्षक मसत्य राम पैकरा की मौत हो गई। इस मामले में लखनपुर पुलिस ने धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। गुरुवार को आरक्षक का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।