छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृत मजदूर का नाम श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद तत्काल मजदूरों को NTPC हॉस्पिटल, सिम्स और अपोलो भेजा गया। सिम्स में एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों का इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन NTPC प्लांट के बाहर मौजूद रहे। गेट के बाहर और सड़क पर चक्काजाम कर 8 घंटे तक प्रदर्शन किया। राहगीर परेशान होते रहे। गाड़ियों की कतार लगी रही, फिर गाड़ियों को डायवर्ट रूट से भेजा गया।
प्रदर्शनकारियों ने मृतक और घायलों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए और एक नौकरी देने की मांग की। इस पर NTPC प्रबंधन ने कहा कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक नौकरी दी जाएगी। साथ ही, मृतक को जो वेतन मिलता था, वही पेंशन के रूप में दिया जाएगा। घायलों का इलाज चल रहा है।
सीपत NTPC गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
सीपत NTPC हादसे के बाद ग्रामीण भड़के हुए थे। सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीण यूनिट-5 गेट के पास जमा हो गए। गेट के बाहर जमकर हंगामा किया। एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। गेट के बाहर तनावपूर्ण माहौल था।