कांकेर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया

Chhattisgarh Crimesकांकेर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस ने चौथी बार की कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इनमें झुनियापारा में युवतियों से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी, गांजा सप्लाई करने वाला एक आरोपी, जुआ-सट्टा खेलाने वाले तीन आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते दो आरोपी और लड़ाई-झगड़ा करते तीन आरोपियों को भी पकड़ा गया है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

युवती के सा​थ अश्लील हरकत

छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के झुनियापारा में 4 अगस्त को आरोपी नन्दू कावड़े (23) ने एक युवती और उसकी सहेली के साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी ने उनका हाथ पकड़कर बदसलूकी करते हुए मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 74, 75, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

अवैध गांजा सप्लाई के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगारभाट में संभव मोटर के पीछे से कोड़ेजुंगा निवासी रोचन्द नाग (61) को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 190 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1150 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सट्टा-जुआ के तीन आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टा-जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गंगानगर अन्नपर्णापारा निवासी शेख शोएब (30) के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी, 140 रुपए नगद और डॉट पेन जब्त किया गया।

दूसरा आरोपी चंगेज खान (50) के पास से भी 2 सट्टा पट्टियां, 200 रुपए नगद और डॉट पेन बरामद हुआ। तीसरे आरोपी गोविंदपुर निवासी सतीश साहू (39) के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी, 1500 रुपए नगद और डॉट पेन जब्त किए गए। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

सार्वजनिक जगह पर शराब पीते दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कोदाभाट निवासी रोहित नेताम (35) और कन्हनपुरी के हेमेश्वर नेताम (32) को सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए पकड़ा। दोनों को आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मारपीट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बरदेभाटा के दुर्गा चौक और पंडरीपानी चौक में हंगामा मचाने और लोगों को परेशान करने वाले मिलाप नाग (37), प्रदीप नेताम (22), खेमेश्वर नेताम (32) और रोहित नेताम (38) को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।