दुर्ग जिले में एक नवआरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में एक नवआरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुरेंद्र साहू (35) अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और न्यू पुलिस लाइन ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार (6 अगस्त) की शाम उनकी लाश किचन के पंखे पर नायलॉन की रस्सी से लटकती मिली।

मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरेंद्र दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी को राखी के लिए मायके छोड़कर आए थे। उन्होंने पत्नी को 4 बजे फोन करके लेने आने की बात कही थी।

जांच में ये भी सामने आया है कि आत्महत्या से पहले सुरेंद्र ने नई नायलॉन रस्सी खरीदी और घर आकर उसी से फांसी का फंदा बनाया। जब शाम 4 बजे पत्नी ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित होकर जब वह घर पहुंची तो देखा कि पति किचन में फांसी पर लटके हुए हैं।

पुलिस ट्रेनिंग में नहीं ले पाए थे हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, मृतक के घर में पत्नी और एक छोटी बहन थी। उन्हें अपने पिता के बदले अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी मिली थी। काफी समय बीत जाने के बावजूद वह पुलिस ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

आत्महत्या का कारण अज्ञात

घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से रस्सी काटकर उन्हें नीचे उतारा गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है सुरेंद्र को ट्रेनिंग के लिए विभाग की ओर से फोन आया था इसके बाद यह कदम उठाया है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version