जांजगीर चांपा जिले में सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास 3 बदमाशों ने एक युवक और नाबालिग पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट लिया

Chhattisgarh Crimesजांजगीर चांपा जिले में सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास 3 बदमाशों ने एक युवक और नाबालिग पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट लिया। पेट में चाकू लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजे है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

घायल युवक तिलेश्वर भैना (25) ने बताया कि उसने अपने भतीजे मोनू (16) को दुकान से शराब पीने के लिए चखना और गिलास लेने भेजा था। इसी दौरान उसने देखा कि तीन बदमाश मोनू के साथ मारपीट कर रहे थे।

जब वह भतीजे को बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने पहले मोनू और फिर उस पर चाकू और चैन से हमला कर दिया। दोनों के पेट में चाकू लगने से वे जमीन पर गिर पड़े। दोनों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।

बिलासपुर सिम्स में दोनों का इलाज जारी

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। दोनों घायलों को पहले सीएचसी अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज जारी है।

अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि घटना बुधवार (6 अगस्त) की शाम 7 से 7.30 बजे के बीच की है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version