छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक शिक्षक ने आदिवासी नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक शिक्षक ने आदिवासी नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की है। एक छात्रा ने बताया कि टीचर कमर को हाथ से टच करते हैं। पीठ पर हाथ रखते हैं, सहलाते हैं। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर लीना मंडावी ने आरोपी टीचर को निलंबित भी कर दिया है।

यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शिक्षक विजय राय (45) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल में पदस्थ है। 5 अगस्त को उसने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने क्लास टीचर से भी शिकायत की थी। लेकिन शिक्षक पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 6 अगस्त को छात्राएं परिजनों के साथ थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।

स्टूडेंट्स बोलीं- टीचर ने कमर-पीठ पर हाथ रखा

सर ने हमको क्लास वर्क दिया था, हमने पूरा बनाया भी था। पढ़ाई भी अच्छे से करवाते हैं। हमको समझ में भी आया था, तो चेक कराने गए थे। तब हाथ उन्होंने हाथ कस कर पकड़ लिया। हम छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उन्होंने नहीं छोड़ा। क्लास में घूमते हैं और अचानक सिर पर हाथ रखते हैं।

इसके बाद पीठ पर भी हाथ रखते हैं और सहलाते हैं। इसके साथ ही कमर को टच करते हैं। बगल में आकर बैठ जाते हैं और टच करते हैं। हमने सर को मना भी किया था कि आप ऐसा मत कीजिए, हमें अच्छा नहीं लगता।

क्लास टीचर ने शिकायत पर नहीं दिया ध्यान

पीड़िता ने कहा कि हमने अपने क्लास टीचर को भी बताया था। जिस पर गोयल मैम ने कहा कि पहले सब लड़की मिलकर सर से बोलो कि ऐसा मत करो। हमारे क्लास में 8-9 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। डर के वजह से कोई आगे नहीं आते।

मामले की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। महिला अधिकारियों ने सभी का बयान दर्ज कराया और इसकी पुष्टि की। पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।