छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों ने मोबाइल दुकान में घुसकर जमकर आतंक मचाया। पहले उन्होंने दुकान संचालक से गाली-गलौज किया। उसके मना करने पर बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुए बाल पकड़कर खींचा। फिर बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई करने लगे।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर दुकान संचालक के साथ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर के खंडोबा मंदिर के पास रहने वाले मोहम्मद आसिफ नाम का युवक मोबाइल दुकान चलाता है। उसकी दुकान करैहापारा के केरापारा चौक के पास है। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वो अपने दोस्त राज कश्यप के साथ दुकान पर था।
इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला आदतन बदमाश विक्कू उर्फ विकास रावत, राजा कश्यप, बंधन और नमन बिसेन वहां पर अपने दोस्तों को लेकर दुकान पहुंचा।
गुंडागर्दी कर मचाया आतंक, विरोध करने पर चलाए बेल्ट और लात-घूंसे
इस दौरान बदमाशों ने दुकान में घुसकर बिना वजह आसिफ और उसके दोस्त को गाली देने लगे। मना करने पर बदमाशों ने दुकान संचालक आसिफ और उसके दोस्त को पकड़ लिया, जिसके बाद बाल पकड़कर खींचने लगे। इस दौरान हमलावरों ने बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में आसिफ और उसका दोस्त घायल हो गए।
दुकान में जमकर की तोड़फोड़
हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। जिससे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, कूलर और काउंटर क्षतिग्रस्त हो गए। मारपीट से दुकान संचालक और उसके दोस्त को चोटें आई है। मारपीट और तोड़फोड़ के बाद हमलावर युवक वहां से भाग निकले। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बदमाशों की गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस की सख्ती और अपराधियों पर प्रहार जैसे अभियान पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वीडियो में बदमाश युवक मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि अपराधी कोई भी हो, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा और पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
पहले भी कर चुके हैं गुंडागर्दी, पुलिस ने नहीं दिखाई सख्ती
बताया जा रहा है कि हमलावर युवक आदतन अपराधी और बदमाश हैं। इससे पहले भी वो गुंडागर्दी और रंगदारी करते रहे हैं। इस तरह से कई बार लोगों से मारपीट कर चुके हैं। पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण उनका हौसला बढ़ गया है। वहीं, दहशत में लोग उनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरने लगे हैं।