छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही जुबानी लड़ाई अब सोशल मीडिया पर कार्टून और मीम की जंग बन गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही जुबानी लड़ाई अब सोशल मीडिया पर कार्टून और मीम की जंग बन गई है। दोनों दल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कार्टून और मीम बनाकर वायरल कर रहे हैं।

बुधवार को दो नए कार्टून सामने आए, जिनसे विवाद और बढ़ गया। बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं की तुलना कुत्ते से की गई, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को बंदर के रूप में दिखाया।

इन कार्टूनों को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता को दिखाता है। वहीं बीजेपी ने भी जवाब में कहा कि वे कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं। पार्टियों के इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि प्रदेश की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है।