दुर्ग जिले के भिलाई में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के भिलाई में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। जहां घासीदास नगर क्षेत्र में एक युवक ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और पेड़ के नीचे स्थित हनुमान मंदिर का झंडा फेंका। इस घटना के बाद स्थानीय लोग थाना घेरने पहुंच गए। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

घटना गुरुवार (7 अगस्त) की सुबह 8 बजे की है। क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसी इलाके के आरोपी अब्दुल शहजाद को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बजरंग दल ने इसे सुनियोजित सांप्रदायिक हमला बताया है।

सुनियोजित सांप्रदायिक हमला – बजरंग दल

बजरंग दल के कार्यकर्ता पुष्पराज सिंह ने कहा कि, आरोपी युवक ने पहले घर के सामने बने तुलसी चौरे को निशाना बनाया। फिर मंदिर की प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

शांति बनाए रखने की अपील

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

घटना के पीछे की मंशा पता लगा रही पुलिस

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि घासीदास नगर के निवासियों की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की। आरोपी अब्दुल शहजाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना के पीछे की मंशा और संभावित नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।