रायपुर में महंगी बाइक चलाने का शौकीन चोर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात की थी। एक स्पोर्ट्स डिलीवरी बाइक थी तो वहीं मेडिकल कॉम्प्लेक्स से बुलेट पार की थी। पुलिस ने चोर के पास से दोनों बाइक बरामद कर ली है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चितरंजन सरकार ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह सामान डिलीवरी का काम करता है। 30 जुलाई को वह अपनी R15 बाइक से अमलीडीह के अपने ऑफिस गया था। जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब थी।
इसी प्रकार स्वप्निल मिश्रा ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त के नाम से रजिस्टर्ड बुलेट बाइक को चलाता है। 25 जुलाई की रात बाइक को पूर्ण मेडिकल कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में लॉक कर दिया और वह महाराष्ट्र चला गया। 4 अगस्त को वापस रायपुर आकर देखा तो बाइक चोरी हो गई थी।
CCTV फुटेज से फंसा आरोपी
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश की। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी मौदहापारा निवासी फैजान खान उर्फ फज्जू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से इन दोनों बाइक भी बरामद कर ली है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।