जानकारी के मुताबिक, हारमपारा के रहने वाले भूपेंद्र तेलामी को द गुड गाइज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के नाम से फोन पर एक मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था कि वर्क फॉर्म होम काम कर रोज 1200 से 6000 रुपए कमा सकते हैं। मैसेज में एक लिंक और मोबाइल नंबर भी था। वहीं भूपेंद्र इस जाल में फंस गया।
पहले मुनाफा दिया, फिर फ्रॉड किया
भूपेंद्र ने उस लिंक पर जाकर काम शुरू कर दिया। शुरुआत में उसे अच्छे खासे पैसे मिले। ठग ने कहा कि जो पैसे तुमने कमाए हैं, उन्हें वापस भेजो तो उसका डबल मिलेगा। वहीं भूपेंद्र अकाउंट में पैसे डालता गया। शुरुआत में ठग उसे दोगुना मुनाफा देकर लौटाया भी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने भूपेंद्र से अपने खाते में करीब 61 लाख रुपए तक ट्रांसफर करवा लिए।
नहीं लौटाए पैसे, करवाई FIR
जब भूपेंद्र ने पैसे वापस मांगे, तो ठग टाममटोल करने लगे और फिर फोन बंद कर दिए। तब जाकर भूपेंद्र ने गीदम थाना में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की। SP ने थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने टगों की तलाश शुरू की। टीम को पता चला कि आरोपी केरल में हैं।
केरल से 3 गिरफ्तार
जिसके बाद गीदम थाना TI विजय पटेल की टीम केरल गई और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम लागिथ गणेश (30), जितिन (30) और मुनीर (28) हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि इससे पहले भी राजस्थान और महाराष्ट्र से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था।