छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने का विरोध कांग्रेस कर रही है।धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बेरीकेड तोड़े और कार्यालय तक पहुंचे।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। लेकिन अब सरकार ने केवल 100 यूनिट से कम खपत वालों के लिए ही बिजली बिल हाफ करने का फैसला लिया है।
कार्यकर्ता पहले बिजली ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे। फिर सरकार का पुतला जलाया। इस समय पुलिस ने डीसीपी (ड्राय लिक्विड पाउडर) डालकर पुतला बुझाने की कोशिश की। तभी इससे निकले केमिकल से सड़क बादल जैसी सफेद हो गई और कार्यकर्ताओं के चेहरे भी इस केमिकल से रंग गए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के निर्देश पर पुलिस ने पाउडर का इस्तेमाल कर आंदोलन को खत्म करने का प्रयास किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए थे।