छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने  ‘आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास’ अभियान के तहत 220 लोगों को उनके गुमशुदा मोबाइल वापस लौटाए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने  ‘आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास’ अभियान के तहत 220 लोगों को उनके गुमशुदा मोबाइल वापस लौटाए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है।

एंटी साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र से करीब 220 मोबाइल बरामद किए। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में SSP रजनेश सिंह ने इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा।

साइबर ठगी के नए तरीकों से बचने के उपाय भी बताए

मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस के इस अभियान की सराहना की। वहीं कार्यक्रम के दौरान SI प्रभाकर तिवारी ने मौजूद लोगों को साइबर ठगी के नए तरीकों से बचने के उपाय भी बताए।

उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सेक्सटॉर्शन, वॉट्सऐप प्रोफाइल बदलकर ठगी, बिटकॉइन, टूरिज्म प्लान, कस्टमर केयर के नाम पर और ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया।

बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने इससे पहले 2024 में भी इसी तरह के अभियान के तहत 200 लोगों के मोबाइल वापस लौटाए थे।