कांकेर जिले में अजगर को अपनी बाइक से बांधकर घसीटने वाला आरोपी पकड़ाया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले में अजगर को अपनी बाइक से बांधकर घसीटने वाला आरोपी पकड़ाया है। आरोपी सुरेश जैन ने सांप के साथ यह क्रुरता की थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। आरोपी ने 4 किलोमीटर तक सांप को बंधक बनाकर घसीटा था।

घटना 31 जुलाई की है। वन मंडलाधिकारी कांकेर रौनक गोयल ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया।

पुलिस विभाग के सहयोग से वन विभाग ने आरोपी की पहचान सुरेश जैनके रूप में की। वह आतुरगांव का रहने वाला है।

गिरफ्तार कर भेजा जेल

वन मंडलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 51 के तहत 5 अगस्त को प्राथमिक वन अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद 6 अगस्त को वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आरोपी सुरेश जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अब होगी कानूनी कार्रवाई

कांकेर वन परिक्षेत्र के अधिकारी अब मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version