नवा रायपुर में अवैध मुरूम खनन का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी लगते ही रात दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने सत्य साईं अस्पताल के पीछे स्थित जमीन में हो रहे अवैध खनन में रेड मारी। मामला मंदिर हसोद थाना क्षेत्र का है।
पुलिस का छापा पड़ते ही मुरूम लोड कर रहे JCB और ट्रक के ड्राइवर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। मौके पर से कुल 7 जेसीबी और 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। बताया जा रहा है ये जमीन NRDA (नवा रायपुर विकास प्राधिकरण) का क्षेत्र है। जहां करोड़ों की जमीन को खोदकर मुरूम चोरी कर रहे थे।
जानकारी लगते ही स्पेशल टीम बनाई
जानकारी के मुताबिक, लगातार नवा रायपुर में अवैध मुरूम खनन की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद ASP विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
6 -7 अगस्त की दरमियानी रात को इस खनन की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी। पुलिस टीम के साथ NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा की भी टीम थी।
कागजी कार्रवाई के बाद छोड़ा
टीम के वहां पर पहुंचने से अवैध खनन में लिप्त ड्राइवर और चालक सब गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। हालांकि कागजी कार्रवाई के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
इस एक्शन में मंदिर हसौद पुलिस की टीम भी शामिल थी। ASP विवेक शुक्ला ने कहा है कि NRDA की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।