भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम गाता पार की सोसायटी में ब्लॉक कांग्रेस और स्थानीय किसानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सोसायटी के बाहर पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सोसाइटी के अंदर जाने से रोका।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने बताया कि कोर्रा क्षेत्र के कई किसानों को अभी तक खाद नहीं मिली है। किसान कई दिनों से सोसायटी का चक्कर काट रहे हैं। खरीफ फसल का कार्य जोरों पर है और रोपाई तथा चलाई अंतिम चरण में है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रभावित किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण फसलों का सही पालन-पोषण नहीं हो पा रहा है। इससे फसल नुकसान की आशंका है। राजू साहू ने तहसीलदार से किसानों को खाद वितरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद आबंटित नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। किसानों की मुख्य मांग है कि सोसायटी को खाद वितरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि फसलों को समय पर उचित पोषण मिल सके।