छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घटारानी वॉटरफॉल में  6 युवकों ने एक परिवार से मारपीट की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घटारानी वॉटरफॉल में  6 युवकों ने एक परिवार से मारपीट की है। रायपुर से आए परिवार के साथ महासमुंद के युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रायपुर का रहने वाला एक परिवार घटारानी वॉटरफॉल घूमने आया था। जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे। झरने में नहाने के दौरान आने-जाने के लेकर युवकों से विवाद हो गया। जिसके बाद युवकों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।

मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद

यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सभी आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल रात्रे (26), लोकेश सिक्का (25), रूपेश प्रजापति (23), चंद्र प्रकाश मनहरे (27), संजय जांगड़े (25) और खीरोज कोसले (21) शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सभी महासमुंद के वार्ड 11 के रहने वाले हैं।