मंदिर में मिली 2 दिन की मासूम नवजात

Chhattisgarh Crimesकबीरधाम जिले में चिल्फी घाटी के हनुमान मंदिर में 2 दिन की नवजात मासूम मिली है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने बच्ची को यहां लवारीस हालत में छोड़ा है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बोड़ला ब्लाक में आने वाले रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर स्थित चिल्फी घाट में हनुमान मंदिर है, जहां पर गुरुवार (7 अगस्त) की रात राहगीरों ने बच्ची को रोता देख थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

बच्ची की हालत स्वस्थ्य

चिल्फी थाना के आरक्षक गंगा धुर्वे ने बताया कि सालहेवारा के दो युवकों की सहायता से नवजात बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया। चाइल्ड केयर इकाई को भी सूचना दे दी गई है और वर्तमान में नवजात बच्ची स्वस्थ है तथा आवश्यक देखभाल की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में है।

Exit mobile version