दरअसल, बोड़ला ब्लाक में आने वाले रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर स्थित चिल्फी घाट में हनुमान मंदिर है, जहां पर गुरुवार (7 अगस्त) की रात राहगीरों ने बच्ची को रोता देख थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बच्ची की हालत स्वस्थ्य
चिल्फी थाना के आरक्षक गंगा धुर्वे ने बताया कि सालहेवारा के दो युवकों की सहायता से नवजात बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू किया। चाइल्ड केयर इकाई को भी सूचना दे दी गई है और वर्तमान में नवजात बच्ची स्वस्थ है तथा आवश्यक देखभाल की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में है।