छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तमनार क्षेत्र के लामदांड़ के रहने वाला करन मराठा (22 वर्षीय) कुछ समय से कोलाईबहाल के किसी प्लांट में मजूदरी करता था। गुरुवार दोपहर को वह अपने परिचित साहिल मिर्धा और विजय तुरी के साथ गांव के चौराहे के पास नीम के पेड़ के नीचे खाना खा रहा था।

पेड़ के नीचे खाना खाते समय गिरी बिजली

तभी अचानक मौसम बदल गया और हल्की बारिश के साथ बिजली गिरी, जो नीम के पेड़ पर आ गिरी। इससे तीनों युवक बिजली की चपेट में आ गए। करन मराठा और साहिल मिर्धा बेहोश हो गए।

आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी और उन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने करन मराठा को मृत घोषित कर दिया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

दूसरे घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पुलिस को इस घटना की सूचना मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version