छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पड़ोसी महिला ने नशीली दवा खिलाकर युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। फोटो भी खींची। वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख वसूल लिए। युवक ने खेत गिरवी रखकर पैसे दिए। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्लैकमेल करने वाली महिला का नाम रजनी यादव (35) है। वह तलाकशुदा है। वह MP के पन्ना जिले की रहने वाली है। महिला की प्रताड़ना से युवक ने नौकरी छोड़ दी। भिलाई छोड़कर गांव भाग गया, लेकिन महिला ब्लैकमेल करती रही। कुल 5 लाख की डिमांड कर रही थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित भिलाई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। इसी दौरान युवक की मुलाकात उसके पड़ोस में रहने वाली तलाकशुदा रजनी यादव से हुई। वह अक्सर किसी न किसी बहाने युवक के घर आती-जाती रहती थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई।
इसी दौरान, एक दिन रजनी ने युवक को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर अपने मोबाइल पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। कुछ दिनों बाद, महिला ने युवक को परेशान करना शुरू कर दिया। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। डिलीट करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की।