छत्तीसगढ़ में तलवार, चाकू, बंदूक, कार, बाइक पर रखकर बीच सड़क केक काटने और आतिशबाजी का ट्रेंड चल रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में तलवार, चाकू, बंदूक, कार, बाइक पर रखकर बीच सड़क केक काटने और आतिशबाजी का ट्रेंड चल रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी सिलसिला नहीं रुक रहा है। बिलासपुर से एक और तस्वीर सामने आई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 10-12 लड़कों ने बीच सड़क बुलेट पर रखकर केक काटा।

मिली जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच सड़क पर राहगीरों को खूब परेशानी हुई। लड़कों ने जमकर आतिशबाजी की। पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेट को जब्त कर 10 लड़कों को पकड़ लिया। उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया, जुलूस निकाला और माफी मगंवाई।

केक काटकर आतिशबाजी और मस्ती का वीडियो वायरल

सकरी थाने के टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि, युवकों के सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने और सड़क जाम करने का वीडियो भी सामने आया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रात साढ़े 9 बजे युवक सड़क पर बुलेट खड़ी कर केक काटकर आतिशबाजी कर रहे थे।

इस दौरान 20 मिनट तक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ लिया है। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। बर्थडे में शामिल लड़कों के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत कार्रवाई की। गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।