छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक ने एक युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक ने एक युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी करूंगा कहकर युवती को झांसे में लिया, फिर कई बार तक रेप किया और गोवा भाग गया। कुछ दिन बाद शादी से इनकार कर दिया। मामला कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम संकेत साय (22) है। वह मेंडरबाहर का रहने वाला है। पढ़ाई के दौरान युवती को अपने प्यार में फंसाया था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को मेंडरबाहर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 2021 में संकेत साय अपने रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात 21 वर्षीय युवती से हुई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा। 28 जुलाई 2021 को आरोपी ने प्यार का इजहार किया।

इस दौरान आरोपी ने युवती से कहा कि मैं तुमसे लव करता हूं, शादी करूंगा कहकर झांसे में लिया। युवती को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। 9 जून 2024 को युवती को पत्नी बनाकर रखूंगा कह अपने घर ले आया। युवती के साथ अपने घर में कुछ दिन रहा। इसके बाद, जुलाई 2024 में वह काम करने गोवा चला गया।

युवती को घर में रखा, कुछ दिन रेप कर गोवा भाग गया

पीड़िता ने बताया कि समय बीतने के साथ, संकेत साय ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। यहां तक की बातचीत करना भी बंद कर दिया। पीड़िता ने जब आरोपी के परिवार से उसके बारे में पूछा, तो उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी।

पीड़िता ने बताया कि महीनों बीत जाने के बाद आरोपी अपने लौटा। इस दौरान उसने फिर से शादी की बात उठाई, तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इससे पीड़िता घबरा गई। युवती को एहसास हुआ कि संकेत साय ने शुरू से ही उसे धोखा दिया और शारीरिक शोषण किया।