छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक की मौत हो गई। धौंराभांठा और आमगांव के बीच निर्माणाधीन तालाब के पास सामने से आ रही बोलेरो वाहन को साइड देने के चक्कर में यह हादसा हुआ। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम आमगांव का रहने वाला राजेन्द्र सिदार (32 साल) करीब ढाई महीने पहले नया ट्रैक्टर लिया था। वह खेती किसानी का काम ट्रैक्टर से किया करता था।

शनिवार (9 अगस्त) की सुबह वह जोताई करने के लिए ट्रैक्टर से गया हुआ था। काम करने के बाद शाम 6 बजे वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी हादसे में उसका ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

मौके पर ग्रामीणों की जूटी भीड़

बताया जा रहा है कि, अगर वह ट्रैक्टर से कूदता, तब भी निर्माणधीन तालाब में लगे छड़ के कारण उसकी मौत हो सकती थी। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना तमनार पुलिस को दी गई।

मामले की जांच कर रही पुलिस

घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। मामले में आगे की जांच में पुलिस जूट गई है।

पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर का चक्का रोड से उतर गया और ट्रैक्टर निर्माणाधीन तालाब के पास पलट गया। इसी में ड्राइवर दबा हुआ था।