छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक पिता ने अपने 2 नाबालिग बेटों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तीनों दीवार में सेंध लगाकर बेकरी शॉप के अंदर घूसे और काउंटर में रखे 24,600 रुपए चुराए लिए। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात धर्मेंद्र बंजारे (35) अपने दोनों बेटों के साथ डोमन ट्रेडर्स पहुंचा। दोनों 10 से 12 साल के हैं। तीनों ने दुकान की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर भीतर घूसे और वारदात को अंजाम दिया। जो कि CCTV कैमरे में कैद गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ खुलासा
रविवार सुबह दुकान संचालक पहुंचा तो उसने ताल टूटा पाया और दीवार में सेंध लगा हुआ था। जिसके बाद उसने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो धर्मेंद्र और उसके दोनों बेटे चोरी करते नजर आए।
चोरी के कैश बरामद
पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया। साथ ही चुराए कैश भी बरामद किए। फिलहाल, पुलिस ने धर्मेंद्र न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि दोनों नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपी अपने बेटों के साथ ग्राम वटगन चौराहा, कौवाडीह रोड स्थित डोमन ट्रेडर्स पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी धर्मेंद्र बंजारे पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार उसने अपने बच्चों को भी क्राइम के रास्ते धकेल दिया।