बिहार में कराया गया विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) देश भर में चर्चा का विषय है। वोटर लिस्ट संशोधन में अब छत्तीसगढ़ के नेता भी आमने सामने आ गए है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने वोट चोरी का आरोप लगाकर बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की बात कही है।
पूर्व सीएम के इन आरोपों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा, कि कांग्रेस के नेताओं की बुद्धि पर तरस आता है। ये सत्ता में रहते तो आरोप नहीं लगाते, विपक्ष में रहता है, तो EVM, वोटर लिस्ट संशोधन सभी पर आरोप लगा रहे है।
चोरी के वोटों से बीजेपी सरकार बनी
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिलासपुर में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है। बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने ठोस सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिससे देशभर में हलचल मच गई। कांग्रेस नेता ने दावा किया है,कि चोरी के वोटों से ही बीजेपी सरकार बनी है।
अब पढ़े डिप्टी सीएम साव ने क्या कहा
कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कि कांग्रेस नेताओं की बुद्धि पर तरस आता है। जब चुनाव जीतते है, तो कोई प्रश्न नहीं करते है। लेकिन जब चुनाव हारते है, तो प्रश्न करते है। EVM के बाद अब वोटर लिस्ट पर अटके है। वोटर लिस्ट तैयार करने की वैधानिक प्रक्रिया है। पूरी प्रक्रिया के बाद नई वोटर लिस्ट जारी की जाती है।
आज जब पूरे चुनाव संपन्न हो चुके, तो वोटर लिस्ट पर प्रश्न चिन्ह लगाने का क्या सवाल है। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर भी कांग्रेस हार चुकी है। कल को ये दोबारा फिर किसी अन्य मुद्दे पर आरोप लगाएंगे। कांग्रेस केवल भ्रम पैदा करके देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन देश की जनता समझदार है। कांग्रेस नेताओं के बहकावे में अब ये नहीं आने वाले।