कोंडागांव जिले के फरसगांव में सुबह 10 बजे एक स्कूल बस को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले के फरसगांव में सुबह 10 बजे एक स्कूल बस को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। सरस्वती शिशु मंदिर की बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। हादसा पासंगी पेट्रोल पंप के पास हुआ।

टक्कर के समय बस स्टार्ट होने ही वाली थी। बस के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा। 20 में से 12 बच्चे घायल हुए। एक बच्चे की कमर और दूसरे के सीने में चोट आई है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में चल रहा है।

तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बच्चों के परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।