छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा ने फरार आरोपियों पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
इनका पता बताने वालों को ये पैसे दिए जाएंगे। जो भी व्यक्ति फरार दोनों आरोपियों की जानकारी देगा उसके नाम को गोपनीय रखा जाएगा। जिस फॉर्म हाउस में ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचाकर मारा था उसे सील कर दिया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
दरअसल, यह मामला 25 जुलाई का है। 2 अगस्त को पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं 4 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 आरोपी नीलम नाग (22) और संजू उर्फ पिंटू (22) को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही अन्य 2 मुख्य आरोपी आयुष राजपूत (27) और मिथिलेश साहू घटना के बाद से फरार हैं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पड़ोसी राज्यों में भी इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आज 13 अगस्त तक इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।