छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक महिला रेप का मामला सामने आया है। घटना 6 अगस्त की है। पीड़िता अपने 2 साल के बच्चे के साथ कोरंधा बाजार गई थी। शाम 7 बजे महुआटोली का रहने वाला अनुज तिग्गा ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
फिर अपनी बाइक पर बिठाकर एक सुनसान मकान में ले गया। वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को रातभर बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसने फिर दुष्कर्म किया।मामला कोरंधा थाना क्षेत्र का है। वहीं, एक अन्य मामले में मूकबधिर युवती से रेप के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अगली सुबह उसने महिला को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने 11 अगस्त को थाने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 351(2) और 64(2)(m) BNS के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 12 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
मूकबधिर युवती से रेप का आरोपी गिरफ्तार
वहीं, जिले में एक मूकबधिर युवती से रेप का आरोपी पकड़ाया है। आरोपी संदीप सोनवानी पिछले एक महीने से फरार चल रहा था। पीड़िता की मां ने 3 जुलाई 2025 को थाना बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी 23 साल की मूकबधिर बेटी के साथ संदीप सोनवानी ने दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। गणेशमोड़ चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। महिला पुलिस अधिकारी ने मूकबधिर विशेषज्ञ की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता ने संकेतों में संदीप सोनवानी की फोटो दिखाकर उसकी पहचान की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 11 अगस्त 2025 को 27 वर्षीय आरोपी संदीप सोनवानी को ग्राम पंचवाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी गणेशमोड़ उप निरीक्षक ओपी पटेल, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा और आरक्षक माखन लाल राठौर की अहम भूमिका रही।