बिलासपुर में साइबर सेल के हेडकांस्टेबल ने सट्टा खिलाने के नाम पर धमकी देकर स्कूल बस ड्राइवर से 20 हजार रुपए की मांग की। परेशान ड्राइवर ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। साथ ही कहा है कि पुलिसकर्मी फर्जी सिम नंबर के जरिए फोनकर धमकी दे रहे हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सौरभ पवार (31) पिता स्व. संजय पवार पेशे से ड्राइवर है। वो सेंट फ्रांसिस स्कूल में बच्चों को घर लाने-ले जाने का काम करता है। सोमवार को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को साइबर सेल का हेड कांस्टेबल आसिफ पारिख बताया। साथ ही, कहा कि उसके खिलाफ सट्टा खिलाने का केस दर्ज है, तुम तत्काल साइबर सेल में आकर मुझसे मिलो। इस दौरान उसे 20-25 हजार रुपए की मांग कर धमकी भी दी गई।
पैसे नहीं देने पर सट्टा केस में फंसाने की दी धमकी सौरभ पवार ने बताया कि साइबर सेल नहीं आने और पैसे नहीं देने पर उसे सट्टा खिलाने के केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि इस फोन कॉल्स से वो और उसका परिवार डरे हुए हैं। वह स्कूल से बच्चों को लाने-ले जाने का काम भी नहीं कर पा रहा है। उसने अपनी आर्थिक तंगी की बात कही। लेकिन, हेडकांस्टेबल उसकी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं था।
एसएसपी की सख्ती, अवैध वसूली का नया तरीका एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी थानेदारों के साथ ही पुलिस अफसरों को सख्त हिदायत दी है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह से फरियादी या अपराधियों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता ड्राइवर ने अपने मोबाइल पर आए सिम नंबर की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।